अपनी टीम को बदलेगा धाकड़ खिलाड़ी, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा; ले चुका 300 से ज्यादा विकेट

Saurabh Kumar – घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने वाले सौरभ कुमार अब आंध्र प्रदेश की टीम से खेलने वाले हैं। इस बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और आंध्र क्रिकेट संघ दोनों से इजाजत मिल गई। बस बीसीसीआई की तरफ से सहमति की जरूरत है, जो सिर्फ औपचारिकता होने की उम्मीद है।

आंध्र से खेलने के लिए उत्साहित हैं सौरभ कुमार

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ कुमार ने कहा कि मैं आंध्र के लिए खेलने को उत्साहित हूं। मैं आने वाले सीजन का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं आंध्र को कम से कम इस फॉर्मेट में खिताब और रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा पाऊंगा।

अभी तक हासिल किए कुल 399 विकेट

32 साल के स्टार ऑलराउंडर सौरभ कुमार इंग्लैंड सीरीज के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के विदेशी दौरों पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 2374 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए के 39 मैचों में उन्होंने 340 रन बनाए हैं। इसके अलावा फर्स्ट में उन्होंने 324 विकेट, लिस्ट-ए में 51 विकेट और टी20 क्रिकेट में 24 विकेट हासिल किए हैं। कुल मिलाकर वह अभी तक 399 विकेट हासिल कर चुके हैं।

सौरभ कुमार ने किया अच्छा प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से सौरभ कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने खेल का लोहा मनवाया है। आंध्र क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। हम बीसीसीआई की मंजूरी के लिए अबे कुरुविला को लिखेंगे। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि उन्हें आंध्र की टीम के कई सीनियर्स प्लेयर्स का सपोर्ट हासिल है। जिसमें कप्तान रिकी भुई, हनुमा विहारी और केएस भरत शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!