Aaj Ka Mausam: नई दिल्ली: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ इलाकों से जैसे बारिश रूठी हुई है। राजधानी में उमस वाली गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (28 जुलाई) दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली में आज मिल सकती है उमस से राहत- Delhi Aaj Ka Mausam
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज कुछ राहत मिलने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर, रोहिणी, मदर डेयरी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश का हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार- UP Aaj Ka Mausam
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आज यूपी के कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, खेरी, झांसी, जालौन, हमीरपुर, सिद्धार्शनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, हापुर, रामपुर, महामायानगर, मेरठ और ज्योतिबाफुले नगर में भारी बारिश के आसार हैं।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश- Bihar Aaj Ka Mausam
बिहार में भी आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना के साथ-साथ पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, सारण और मधेपुरा में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
राजस्थान के 10 शहरो में भारी बारिश के आसार- Rajasthan Aaj Ka Mausam
राजस्थान में मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा शहरों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ सिरोही, जालौर, राजसमंद, जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, झुंझनू, पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, चुरु, सीकर और भीलवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है।