Worker dies in power plant: जांजगीर-चांपा/चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित शांति जीडी पावर प्लांट में काम कर रहे एक नाबालिग मजदूर की मौत (Worker dies in power plant) हो गई। बुधवार को काम के दौरान 17 वर्षीय भुवन बरेठ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। यह घटना चांपा थाना क्षेत्र के महुदा गांव में स्थित पावर प्लांट में हुई।
मृतक भुवन बरेठ फरसवानी गांव का निवासी था और शांति जीडी पावर प्लांट में मजदूरी कर रहा था। हादसे (Worker dies in power plant) की जानकारी मिलते ही पुलिस, परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें :- Raigarh Honda showroom theft: जूटमिल के होंडा शोरूम चोरी का खुलासा, 3.52 लाख रुपये व बाइक के साथ कर्मचारी गिरफ्तार
बाल मजदूरी और लापरवाही का आरोप (Worker dies in power plant)
स्थानीय लोगों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां नाबालिगों से कार्य कराया जा रहा है, जो बाल श्रम कानूनों का उल्लंघन है। इस गंभीर आरोप के बाद प्लांट प्रबंधन ने 32 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर मामला (Worker dies in power plant) शांत हुआ।
पुलिस और प्रशासन की जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि परिजनों और प्लांट प्रबंधन के बीच आपसी समझौता हो गया है। मामले (Worker dies in power plant) की आगे की जांच की जा रही है। इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंस्पेक्टर और लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :- PWD SDO son suicide: पीडब्ल्यूडी SDO के बेटे ने की आत्महत्या, दुर्ग में कर रहा था एग्रीकल्चर की पढ़ाई

