Woman suicide Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सुबह 21 जुलाई की है। कोतरा रोड स्थित अटल विहार कॉलोनी में 30 वर्षीय ममता साहू का शव सिलिंग फैन से चुनरी के फंदे में लटकता मिला। घटना के समय घर में उसका पति और ढाई साल का बेटा भी मौजूद थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ममता और उसके पति सतीश साहू के बीच नाश्ता बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद महिला ने आत्मघाती कदम (Woman suicide Raigarh) उठाया। फिलहाल पुलिस पति से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पति का बयान: (Woman suicide Raigarh)
सतीश साहू (35 वर्ष), जो बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोंधा का निवासी है, वर्तमान में रायगढ़ की अटल विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। वह CAT JCB कंपनी में कार्यरत है। सतीश ने पुलिस को बताया कि वह सुबह नाश्ता बनाने के लिए कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो ममता का शव (Woman suicide Raigarh) से लटका मिला। उसने तुरंत फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई:
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है, लेकिन मौत (Woman suicide Raigarh)रणों की पुष्टि पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
यह भी पढ़ें :- Bilaspur Police child labour case: वर्दी की आड़ में जुल्म, पुलिसकर्मियों ने 2 बच्चियों से कराई बंधुआ मजदूरी