Raipur Latest News: रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चर्चित सूदखोर भाइयों की जोड़ी अभी फरार है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में भी सर्चिंग अभियान चलाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। अब इनके खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, अवैध वसूली और मारपीट के मामलों में फरार सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर को पुलिस ढूंढ रही है। अदालत ने 18 अगस्त तक पेश होने का नोटिस भी दिया था। अब तक सूदखोर भाइयों की जोड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर 18 अगस्त तक वीरेंद्र और रोहित तोमर पेश नहीं होते तो पुलिस उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी।
बता दें कि हाल ही में तोमर बांधों के दफ्तर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला था। वीरेंद्र रोहित सहित दोनों की पत्नी और भतीजे के खिलाफ भी सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाना धमकाने, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।