Vivo X Fold 5 Launch India : Vivo X Fold 5 और X200 FE भारत में लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में मचाएंगे धमाल

Vivo ने भारत में X Fold 5 और X200 FE स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। X Fold 5 की कीमत 1.49 लाख और X200 FE की शुरुआती कीमत 54,999 है। जानें इनके फीचर्स, वजन और सेल डेट।

CG Express
Vivo X Fold 5 Launch India
Highlights
  • Vivo X Fold 5: पतला, हल्का और दमदार परफॉर्मेंस के साथ
  • Vivo X200 FE: फ्लैगशिप फीचर्स, लेकिन किफायती कीमत में
  • दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल स्टोरेज ऑप्शन

नई दिल्ली| Vivo X Fold 5 Launch India : Vivo ने भारत में अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन — Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE – को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन को न सिर्फ स्लिम बल्कि काफी हल्का भी बनाया है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।

Vivo X Fold 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और दमदार हार्डवेयर मिलता है। फोन का फोल्डेड वर्जन मात्र 0.92 सेमी मोटा है, जबकि अनफोल्ड होने पर यह केवल 0.43 सेमी मोटा रह जाता (Vivo X Fold 5 Launch India)है। इसका वजन भी महज 217 ग्राम है, जो इसे अपने सेगमेंट में काफी हल्का बनाता है।

इसे भी पढ़ें : Viral Reel In Hospital : अस्पताल में बीमार पति की हालत गंभीर थी, लेकिन पत्नी कैमरा सेट करके रील बनाने में थीं बिज़ी

Vivo X Fold 5 की कीमत और वेरिएंट:

  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज
  • कीमत: 1,49,999
  • सेल शुरू: 30 जुलाई 2025 से

Vivo X200 FE: फीचर्स और कीमत

Vivo X200 FE को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है —

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 54,999
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज: 59,999
  • इस स्मार्टफोन की सेल 23 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें : Bank of Baroda FD : Bank of Baroda में 1 लाख जमा कर कमाएं 15,114 का फिक्स ब्याज, जानिए कौन उठा सकता है सबसे ज़्यादा फायदा

दोनों फोनों में मिलता है(Vivo X Fold 5 Launch India)

  • ट्रिपल रियर कैमरा
  • पावरफुल RAM और स्टोरेज
  • प्रीमियम डिज़ाइन
  • फ्लैगशिप ग्रेड का परफॉर्मेंस
Share This Article