Viral Video Railway Track : रील के लिए रेल से खेल! अब ‘वायरल’ बनने की हवस ने छीन ली इंसान की समझ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंसानी सोच और सोशल वैलिडेशन की भूख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कुछ सेकंड की रील के लिए एक युवक ने चलती ट्रेन के बेहद करीब जाकर जानलेवा स्टंट किया — वीडियो जितना चौंकाने वाला है, उतना ही खतरनाक भी।

Archana
Highlights
  • रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर किया गया स्टंट, हवा के झटके से युवक गिरा, बाल-बाल बचा।
  • वीडियो वायरल, लेकिन सवाल बड़ा – क्या रील्स के चक्कर में रियलिटी से हो रही है दूरी?
  • जानलेवा स्टंट पर सख्त कार्रवाई की मांग – कानून और प्लेटफॉर्म दोनों को चाहिए हस्तक्षेप।

रायपुर, 14 जुलाई| Viral Video Railway Track : कुछ सेकंड की रील और कुछ लाख व्यूज़ की चाहत अब लोगों की सोच पर इस कदर हावी हो गई है कि जान जोखिम में डालने से भी परहेज़ नहीं कर रहे। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन की पटरी के बेहद करीब खड़ा होकर ‘वायरल स्टंट’ करने की कोशिश करता है। वीडियो देख आप खुद को यह कहने से नहीं रोक पाएंगे—रीलबाज़ी का बुखार अब खतरनाक मोड़ पर है!

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE, पहले दिन सत्ता–विपक्ष के ‘सवालों के तीर’

वीडियो में क्या है?

वीडियो में कुछ लड़कों का ग्रुप रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा दिखाई देता है। उनमें से एक लड़का कैमरे के सामने आने के लिए ट्रैक के करीब जाकर पोज़ मारने लगता (Viral Video Railway Track)है। अचानक सामने से तेज़ रफ्तार ट्रेन आती है। सभी दोस्त पीछे हट जाते हैं, लेकिन वह लड़का वहीं खड़ा रहता है।

वह जानबूझकर पैर ट्रैक के किनारे रखता है और शरीर को दूसरी ओर झुका देता है, जैसे कोई हीरो फिल्मी स्टाइल में स्टंट कर रहा हो। ट्रेन स्पीड से गुजरती है, हवा के दबाव से वह लड़का नीचे गिर जाता है, लेकिन फिर भी उसके पैर वहीं रहते हैं। यह दृश्य जितना खतरनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी।

वायरल’ बनने की कीमत क्या जान होगी?

ये मामला सिर्फ एक वीडियो का नहीं है, बल्कि एक बढ़ती सोच का संकेत है—जहां रील के लिए रियल लाइफ की कद्र खत्म हो रही (Viral Video Railway Track)है। कुछ सेकंड की ऑनलाइन शोहरत पाने की इस होड़ में अब लोग मौत से भी खिलवाड़ करने लगे हैं। न तो इन्हें कानून का डर है, न ही जान का मोल समझ में आता है।

इसे भी पढ़ें : UPSC Recruitment : UPSC भर्ती – दवाओं की दुनिया में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 24 पदों पर वैकेंसी

क्या होना चाहिए सज़ा?

इस तरह की हरकतों पर सख्त जुर्माना और गिरफ्तारी होनी चाहिए।

रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट कानूनों के तहत कार्रवाई जरूरी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी ऐसी जानलेवा रील्स को ब्लॉक करने का सिस्टम विकसित करना चाहिए।

Share This Article
error: Content is protected !!