Viral Video Raigarh : शराब के नशे में झूमते दिखे 2 वर्दीधारी जवान, हंगामा देख मच गया बवाल, SP ने दिए जांच के आदेश

Umesh Sahu

Viral Video Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से पुलिस और सुरक्षाबलों की छवि को धूमिल करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वर्दीधारी जवान दोनों ही मामलों में शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पहला मामला : संभलने की स्थिति में नहीं थे बटालियन के दो जवान

पहली घटना रायगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। रविवार को वायरल हुए एक वीडियो में 6वीं बटालियन के दो जवान नशे की हालत में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे और एक ऑटो ड्राइवर से विवाद करने लगे। वीडियो में दोनों जवान गाली-गलौज करते और लड़खड़ाते दिख रहे हैं। घटना के समय मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, इन जवानों की पहचान नहीं हो सकी है। (Viral Video Raigarh)

दूसरा मामला : नशे में किया हंगामा, जुट गए मोहल्ले वाले

दूसरा मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है, जहां रामभांठा मोहल्ले में तैनात पुलिसकर्मी वीरेंद्र तिर्की शराब के नशे में बवाल करता नजर आया। मोहल्ले में उसने गाली-गलौज की, जिससे लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे समझाइश दी, जिसके बाद वह वहां से चला गया।

DSP का बयान (Viral Video Raigarh)

DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि रविवार को दोनों वीडियो सामने आए। इन घटनाओं में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में अनुशासनहीनता करते दिख रहे हैं। दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- Fake CBI call Bilaspur : पोर्न ट्रैप में फंसा सिक्योरिटी गार्ड, ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर वसूले 4 लाख

Share This Article
error: Content is protected !!