Viral Video Love Couple: ओडिशा में प्रेम करने की अनोखी सजा…हल बांधकर खेत जोतवाया गया प्रेमी जोड़े को…

ओडिशा में आदिवासी परंपरा के नाम पर प्रेमी जोड़े को खेत में बैल की तरह जोत दिया गया। वीडियो वायरल होने पर लोगों में गुस्सा भड़क उठा।

Cg_News
Viral Video Love Couple
Highlights
  • भाई-बहन जैसे रिश्ते में प्रेम करने पर प्रेमी जोड़े को मिली अनोखी सजा
  • हल बांधकर खेत जोतवाया, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
  • आदिवासी परंपरा के नाम पर अमानवीय दंड, सोशल मीडिया पर उठी आवाज़

Viral Video Love Couple : ओडिशा के कोरापुट जिले के नाडिमीटिकी गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती को सिर्फ इसलिए अनोखी और अमानवीय सजा दी गई क्योंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के नाम पर पंचायत बुलाई और कंधे पर हल बांधकर दोनों से खेत जोतवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कंगारू कोर्ट लगाकर सार्वजनिक रूप से किया अपमानित Viral Video Love Couple

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक-युवती सगे भाई-बहन नहीं हैं, लेकिन पारंपरिक संबंधों में ‘दूर के भाई-बहन’ माने जाते हैं। जब उनके प्रेम की बात सामने आई तो गांव वालों ने कंगारू कोर्ट लगाकर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और फिर खेत में हल जोतवाने की सजा (Viral Video Love Couple)सुनाई। यही नहीं, कथित ‘शुद्धिकरण’ की रस्म भी जबरदस्ती कराई गई।

इसे भी पढ़ें : Fake COP Video : फर्जी दरोगा की दिलजले वाली कहानी: प्रेमिका से मिलने गया था, पुलिस थाने में पहुंच गया

इस बर्बरता से लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे ‘संस्कार के नाम पर अत्याचार’ करार दिया है। रायगढ़ा जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आने से यह स्पष्ट होता है कि कुछ इलाकों में आज भी पुरानी परंपराओं के नाम पर कानून को ताक पर रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Narayanpur Encounter : छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़ी मुठभेड़…6 नक्सली ढेर…भारी हथियार बरामद

बावजूद इसके कि भारत का कानून इस तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को अपराध मानता है, फिर भी इन क्षेत्रों में जागरूकता और शिक्षा की भारी कमी दिखाई देती (Viral Video Love Couple)है। प्रशासन और सरकार को इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि प्रेम को पाप समझने की मानसिकता पर रोक लग सके।

Share This Article