Viral Reel In Hospital : अस्पताल में बीमार पति की हालत गंभीर थी, लेकिन पत्नी कैमरा सेट करके रील बनाने में थीं बिज़ी

अस्पताल में पति बेहोश पड़े थे, लेकिन पत्नी कैमरा ऑन कर रील बनाने में मग्न थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो रील कल्चर की हदें दिखा गया — लोगों ने जमकर लिए मजे, बोले: “संवेदनाएं अब फिल्टर में मिलती हैं क्या?”

Archana
Highlights
  • बीमार पति बेड पर, पत्नी मोबाइल कैमरे के सामने पोज में
  • अस्पताल को बना दिया शूटिंग सेट — सोशल मीडिया पर ट्रोल की बाढ़
  • ‘इंश्योरेंस भारी है क्या आंटी?’ — लोगों ने लिए मज़े

नई दिल्ली| Viral Reel In Hospital : सोशल मीडिया का नशा लोगों के सिर चढ़कर ऐसा बोल रहा है कि अब उन्हें जगह, हालात और हालातों में पड़े अपनों की भी परवाह नहीं रही। ताज़ा वायरल वीडियो ने इस ‘रील कल्चर’ की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखा दी है।

वीडियो में एक महिला को अस्पताल के कमरे में अपने पति के सामने रील बनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसी वक्त उनके पति बेड पर अचेत अवस्था में लेटे हुए हैं और नर्स ECG चेकअप कर रही है। महिला मुस्कुरा रही हैं, बाल ठीक कर रही हैं और मोबाइल कैमरे में बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में रील रिकॉर्ड कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : मानसून सत्र में गरजी विपक्ष की आवाज, खाद की कमी और भर्ती गड़बड़ी पर हंगामा

लोगों ने कहा –”यह रील नहीं, रीढ़विहीनता है(Viral Reel In Hospital)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @himachalirareclips पर शेयर किया गया है और लाखों व्यूज़ के साथ वायरल हो चुका है। लोगों की प्रतिक्रियाएं इसे देखकर बेहद तीखी रही हैं।

एक यूजर ने लिखा —

“पति पस्त हैं, और पत्नी मस्त! अब रील के लिए इमोशंस भी किराए पर मिलते हैं क्या?”

दूसरे ने कहा —

“लगता है आंटी जी का कैमरा सिर्फ पोज़ देखता है, इंसान नहीं।”

एक मजेदार कमेंट में किसी ने लिखा —

“अंकल की फील्डिंग सेट तो नहीं कर दी आंटी ने?”

हालांकि कुछ लोगों ने इसे ‘अत्यधिक संवेदनहीनता’ बताया और सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत को ‘सामाजिक महामारी’ करार (Viral Reel In Hospital)दिया।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Exam Scam : हाईटेक नकल कांड पर गरमाया माहौल, NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

क्या अब रील बनाने की भूख रिश्तों से बड़ी हो चुकी है?

इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या अब इंसानियत और रिश्तों की संवेदनशीलता को भी रील के एंगल से तौला जाएगा? अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान में इस तरह का व्यवहार केवल एक ट्रेंड नहीं, चेतावनी है।

 

Share This Article
error: Content is protected !!