Viral Picture: ये कैसे हो सकता है? इस राज्य में कुत्ते को मिला उसका निवास प्रमाण पत्र, जमकर वायरल हो रही फोटो

CG Express

Viral Picture: बार ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते आंखों के सामने कुछ ऐसा आ जाता है कि उसे देखने के बाद हैरानी भी होती है, हंसी भी आती है और उस पर आसानी से यकीन भी नहीं होता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा।

आपने ऐसे कई पोस्ट देखे होंगे जिसने आपको हैरान भी किया होगा और उस पर यकीन भी नहीं हुआ होगा। अभी भी एक कमाल की फोटो वायरल हो रही है जिसे बिहार का बताया जा रहा है। आप जब उसे देखेंगे तो पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- Parliament monsoon session: आज सदन में होगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल, ​हंगामे का आसार 

कुत्ते को मिला निवास प्रमाण पत्र (Viral Picture)

अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो एक निवास प्रमाण पत्र का है। वो पटना के मसौढ़ी अनुमंडल का है। उसमें लिखा है, ‘प्रमाणित किया जाता है कि डॉग बाबू, पिता कुत्ता बाबू, माता कुटिया देवी, ग्राम/मोहल्ला- काउलीचर, वार्ड संख्या-15, डाकघर- मसौढ़ी, पिनकोड- 804452, थाना- मसौढ़ी, प्रखंड- मसौढ़ी, अनुमंडल- मसौढ़ी, जिला- पटना, राज्य- बिहार के स्थायी निवासी हैं।’

इसमें तारीख 24 जुलाई 2025 लिखा हुआ है और स्थान मसौढ़ी लिखा हुआ है। इसमें कुत्ते की फोटो भी लगी हुई है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Viral Picture: ये तस्वीर एक्स प्लेटफॉर्म पर @AnilYadavmedia1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डॉग बाबू का निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदक, बनाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और सिग्नेचर करने वाले बाबू के खिलाफ DM ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है।’

Viral Picture: खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बिहार में कुछ भी हो सकता है, कोई संदेह नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- घूसखोरी अपने चरम पर है। तीसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई का जलवा कायम है। चौथे यूजर ने लिखा- बिहार है कुछ भी हो सकता है।

Share This Article