Vedant Sharma viral video: हाईवे-130 पर फिल्म शूटिंग नहीं, अमीरजादों की कानून तोड़ने की प्रैक्टिस चल रही है!

Umesh Sahu

Vedant Sharma viral video: बिलासपुर/रतनपुर: छत्तीसगढ़ का बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे (NH-130) अब रफ्तार के दीवानों और इंटरनेट रील स्टार्स का नया अड्डा बन गया है। हाईवे पर बेशकीमती गाड़ियों में सवार रईसजादे फिल्मी स्टाइल में स्टंट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे खुलेआम शेयर भी कर रहे हैं।

हाईवे पर कानून का खुला मजाक (Vedant Sharma viral video)

इन युवाओं की स्टंटबाज़ी ना सिर्फ उनकी जान को बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में युवक वेदांत शर्मा अपने साथियों के साथ सड़क पर स्टंट करता नजर आता है। वीडियो में पिता विनय शर्मा का भी जिक्र है।

जवाबदेही से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बंद

जैसे ही रील वायरल हुई और लोगों ने ट्रैफिक कानूनों की धज्जियों पर नाराजगी जताई, युवक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया। लोगों का कहना है कि ये वही युवा हैं, जो कल शहर की सड़कों पर आतंक फैलाएंगे।

कानून सबके लिए बराबर क्यों नहीं?

कुछ महीने पहले एक DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी पर बर्थडे मनाया था, तो उस पर जुर्माना लगा। अब जब आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है, तो क्या इन हाईवे हूलिगन्स पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? (Vedant Sharma viral video)

पुलिस की चुप्पी बनी सवाल

बिलासपुर पुलिस की चुप्पी पर जनता सवाल उठा रही है। क्या पुलिस को यह सब नजर नहीं आ रहा, या फिर जानबूझकर आंखें मूंद ली गई हैं? आम नागरिकों का भरोसा अब कानून व्यवस्था से डगमगाने लगा है। (Vedant Sharma viral video)


नया ट्रेंड: गाड़ी खरीदो, कानून तोड़ो

आजकल गाड़ी खरीदते ही कुछ युवाओं का पहला टारगेट बनता है – सड़क पर स्टंट और रील बनाना। उन्हें न तो सुरक्षा का ख्याल है और न ही दूसरों की जान की परवाह। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन लोगों पर कार्रवाई कब होगी? (Vedant Sharma viral video)

यह भी पढ़ें :- सरकारी गाड़ी के बोनट पर केक काटने के मामले में DSP की पत्नी पर एक्शन, FIR दर्ज

Share This Article