Vaishali Snake Bite Viral Video : जिंदगी बचाते-बचाते खुद की हार गई…2 मिनट में खत्म हुई सांप रेस्क्यू मास्टर की सांसें…कैमरे में कैद मौत…देखें Live Video…

वैशाली जिले के प्रसिद्ध सर्प रेस्क्यूअर जेपी यादव की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। जिस ज़िंदगी को उन्होंने बार-बार बचाया, उसी सांप ने उन्हें 2 मिनट में मौत की नींद सुला दिया।

Highlights
  • जेपी यादव सिर्फ एक रेस्क्यूअर नहीं, बल्कि इंसानियत की मिसाल थे
  • उनका जाना एक जमीन से जुड़े नायक की चुपचाप विदाई है।
  • उनकी बहादुरी हमेशा याद रखी जाएगी।

हाजीपुर, 9 जुलाई | Vaishali Snake Bite Viral Video : जिस जिंदगी को बचाने के लिए उन्होंने हजार बार ख़ुद को खतरे में डाला, वही एक ज़हरीला पल उनकी आखिरी सांस की वजह बन गया। वैशाली जिले के मशहूर सर्प मित्र जेपी यादव की सांप के काटने से 2 मिनट के भीतर हुई दर्दनाक मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। यह दृश्य सिर्फ डराने वाला नहीं, बल्कि झकझोर देने वाला है।

क्या हुआ था उस दिन?(Vaishali Snake Bite Viral Video)
चक सिकंदर बाज़ार की एक राशन दुकान में विशालकाय सांप की मौजूदगी की खबर मिलते ही जेपी यादव मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ थी, कैमरा ऑन था और जेपी यादव हमेशा की तरह तैयार थे| मगर इस बार सांप ने धोखा दे दिया। सांप को पकड़ने के बाद करतब दिखाने की कोशिश कर रहे थे| अचानक सांप ने उनके दाहिने हाथ की उंगली में डस लिया| जेपी ने कपड़े से बांध कर विष को रोकने की कोशिश की, लेकिन 2 मिनट के भीतर ही बेहोश होकर गिर पड़े| सांप उनके हाथों से छूट गया, अफरा-तफरी मच गई| अस्पताल पहुंचते-पहुंचते जेपी यादव की मौत हो चुकी थी|

वीडियो में कैद हुआ दर्दनाक अंत(Vaishali Snake Bite Viral Video)
वीडियो में साफ दिखता है कि जेपी यादव डिब्बे में सांप को बंद करने की कोशिश करते-करते असहाय हो जाते हैं। धीरे-धीरे उनका शरीर जवाब देने लगता है और विष का असर उनकी चेतना को हर लेता है।

कौन थे जेपी यादव?(Vaishali Snake Bite Viral Video)
इलाके में सर्प मित्र के रूप में विख्यात
अब तक 1000+ सांपों को बचाकर जंगल में छोड़ चुके थे
सांपों के प्रति जागरूकता फैलाने का भी काम करते थे

उनके साथी रविंद्र कुमार ने बताया(Vaishali Snake Bite Viral Video)
“उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाला।” 8-10 फीट लंबा था कोबरा, जिसे ‘गहुमन’ कहते हैं| यह सांप सफेद रंग का ज़हरीला कोबरा था| जिसे स्थानीय भाषा में गहुमन कहा जाता है| विष इतना घातक था कि इलाज से पहले ही मौत हो गई|

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!