Upcoming Cars India: नई दिल्ली| 2025-26 का ऑटोमोबाइल कैलेंडर उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है जो 10 से 20 लाख के बीच एक परफॉर्मेंस, स्पेस और फीचर्स से भरपूर कार की तलाश में हैं। इस साल कार बाज़ार में कुछ बड़े नाम दमदार वापसी करने जा रहे हैं, और कुछ नए मॉडल पहली बार भारतीय सड़कों पर उतरेंगे।
3-Row SUV सेगमेंट में नई पहचान बनाने की तैयारी (Upcoming Cars India)
टोयोटा इस बार 3-Row SUV सेगमेंट में नई पहचान बनाने की तैयारी में है। इसकी टेस्टिंग पहले ही भारतीय हाइवेज़ पर देखी जा चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि इसे ₹18 से ₹20 लाख के बीच लॉन्च किया जाएगा। इसमें पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन मिल सकते (Upcoming Cars India) हैं।
मारुति सुजुकी की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका करते हुए e-Vitara को पेश किया जा सकता है। यह SUV खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की जा रही है, जो सिटी ड्राइव और स्टाइल दोनों चाहते हैं। इसकी कीमत ₹15 लाख के आसपास हो सकती (Upcoming Cars India) है।
इसे भी पढ़ें : Gold Price Drop 2025 : सोने की चमक फीकी पड़ेगी, ट्रम्प की डिजिटल चाल से गोल्ड निवेशक हो जाएं सतर्क
वहीं, Toyota Urban Cruiser को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जाएगा, जिसमें ADAS (Advanced Driver Assistance System), वेंटिलेटेड सीट्स और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल रहेगा।
इसके अलावा Mahindra, Hyundai और Tata जैसी कंपनियां भी अपने प्रीमियम मिड-रेंज मॉडल्स को अपडेट करने जा रही (Upcoming Cars India)हैं। डिजाइन से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक, हर चीज़ पर खास फोकस है।