Unbreakable Cricket Records : क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने रिकॉर्ड्स(Unbreakable Cricket Records) की ऐसी इबारत लिख दी जिसे मिटाना या पार करना शायद आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सपना ही रह जाए। हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स की, जिन्हें तोड़ पाना ना सिर्फ मुश्किल बल्कि नामुमकिन माना जाता है। इस खास लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों – सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा – के कीर्तिमान भी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर- इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक (Unbreakable Cricket Records)
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 सेंचुरी लगाकर जो मुकाम हासिल किया है, वो आज भी हर बल्लेबाज़ का सपना है। 24 साल के लंबे करियर में ये कारनामा करने वाले वे पहले और अब तक इकलौते खिलाड़ी हैं। इस रिकॉर्ड को छू पाना भी फिलहाल असंभव लगता है।
इसे भी पढ़ें : Government Disciplinary Action : छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी पर सख्ती, 6 कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस, 3 ग्राम सचिव सस्पेंड
मुथैया मुरलीधरन – टेस्ट में 800 विकेट(Unbreakable Cricket Records)
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट चटकाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे पार कर पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए बेहद कठिन है। आज के युग में जहां टेस्ट क्रिकेट कम होता जा रहा है, वहां इस आंकड़े के पास पहुंचना भी मुश्किल है।
डॉन ब्रैडमैन – टेस्ट में 99.94 का औसत
ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाकर ऐसी लीजेंड्री पारी खेली कि आज भी उनकी तुलना किसी से करना भारी लगता है। एक शतक से चूककर वे 100 की औसत नहीं बना सके, लेकिन ये रिकॉर्ड अपने आप में गोल्ड स्टैंडर्ड बना हुआ है।
रोहित शर्मा – वनडे में 3 डबल सेंचुरी(Unbreakable Cricket Records)
वनडे में दोहरा शतक लगाना जहां किसी खिलाड़ी के लिए करियर की उपलब्धि होती है, वहीं भारत के रोहित शर्मा ने ये कारनामा 3 बार किया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। किसी अन्य खिलाड़ी का इस रिकॉर्ड के पास पहुंचना भी एक चुनौती है।
इसे भी पढ़ें : Chaitanya Baghel ED Arrest : ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को किया गिरफ्तार, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला
जेसन गिलेस्पी – नाइटवॉचमैन के रूप में दोहरा शतक(Unbreakable Cricket Records)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ बतौर नाइटवॉचमैन 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आमतौर पर नाइटवॉचमैन सिर्फ कुछ ओवर निकालने के लिए आते हैं, लेकिन गिलेस्पी ने इस भूमिका को नया आयाम दे दिया – और ये कारनामा अब शायद दोहराया ना जा सके।