बिलासपुर|Sub Engineer Exam Cheating : छत्तीसगढ़ में आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान एक हाईटेक नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में रविवार को आयोजित परीक्षा में दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मदद से नकल कर रही थीं।
पुलिस ने मामले में दोनों युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा, जिनमें से एक परीक्षा केंद्र के अंदर बैठी थी और दूसरी बाहर ऑटो में बैठकर टेक्नोलॉजी के ज़रिए पूरी तरह रीयल-टाइम चीटिंग को अंजाम दे रही थी।
कैसे हुआ हाईटेक चीटिंग का पर्दाफाश?( Sub Engineer Exam Cheating)
इस स्मार्ट क्राइम का खुलासा एक सतर्क ऑटो ड्राइवर की चौकसी से हुआ, जिसे बाहर बैठी युवती की हरकतें संदिग्ध लगीं। उसने तुरंत अपने जानकार एनएसयूआई नेता को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें : Dhamtari Job Fair : धमतरी में 14 जुलाई को लगेगा ‘रोज़गार महाकुंभ’, 621 पदों पर होगी ऑन-द-स्पॉट भर्ती
क्या-क्या मिला आरोपियों से?
लैपटॉप
माइक्रो डिवाइस
एडवांस ईयर पीस
इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइसेज
ये सभी गैजेट्स परीक्षा के दौरान सीक्रेटली कम्युनिकेशन और सॉल्यूशन ट्रांसफर के लिए उपयोग किए जा रहे थे।
कहां की रहने वाली थीं आरोपी?
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवतियां जशपुर जिले की निवासी हैं। अब पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल (Sub Engineer Exam Cheating)हैं और क्या यह एक बड़ा गिरोह है जो तकनीक का गलत इस्तेमाल कर परीक्षा प्रणाली को दूषित कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Best Jio Recharge Plan : 299 में फ्री 5G, 2.5GB/दिन डेटा और OTT की बहार, जानिए क्यों यह प्लान 2025 का सबसे स्मार्ट रिचार्ज बना!
क्या हो सकता है अगला कदम?
पुलिस ने आईटी एक्ट और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर डिवाइसेज़ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा (Sub Engineer Exam Cheating)है कि प्रश्न पत्र लीक या बाहर किसी सॉल्वर से संपर्क तो नहीं था।