मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा सहायता योजना के तहत टॉपर्स को मिला ईनाम

रायपुर – मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा सहायता योजना के तहत टॉपर्स को ईनाम मिला। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में आए पंजीकृत श्रमिकों के कुल 31 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। इस मौके पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!