Tomar Brothers Gang: राजधानी में सूदखोरी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में व्यापारी भोपाल मणि साहू से 2 लाख रुपये के बदले 30 लाख से अधिक वसूले जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर, दिव्यांश, आकाश और योगेश सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
🔶 क्या है पूरा मामला? (Tomar Brothers Gang)
दिसंबर 2022 में व्यापारी ने 2 लाख रुपये उधार लिए थे।
मासिक ब्याज 3% तय हुआ, लेकिन आरोपियों ने कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर करवाए।
किश्तों में फोन-पे, गूगल-पे और नकद मिलाकर व्यापारी ने 30.26 लाख रुपये चुका दिए।
इनकार करने पर गाली-गलौज, धमकी और घर आकर दबाव बनाने की घटनाएं हुईं।
🔷 अब तक की कार्रवाई
पुलिस ने IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
दिव्यांश पहले से न्यायिक हिरासत में है।
Tomar Brothers रोहित और वीरेंद्र तोमर फरार, दोनों पर ₹5,000 का इनाम और गिरफ्तारी वारंट जारी।
अब तक इस गैंग पर 7 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं – पुरानी बस्ती और सिविल लाइन थानों में।
⚠️ प्रशासन पर उठे सवाल
बार-बार शिकायतों के बावजूद Tomar Brothers की गिरफ्तारी न होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।
स्थानीय व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Tomar Brothers गैंग डिजिटल प्लेटफॉर्म (UPI, Wallets) का इस्तेमाल कर अवैध वसूली कर रहा है।