Today Hindi News : इस मशहूर क्रिकेटर पर रेप का आरोप, करियर बनाने का झांसा देकर मिटता रहा हवस, इन दो जगहों पर एफआईआर दर्ज

CG Express
Hindi News today

Today Hindi News: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक और युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. गाजियाबाद के बाद अब जयपुर में भी यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. युवती ने क्रिकेटर पर करियर बनाने का झांसा देकर दो साल रेप करने का आरोप लगाया है. युवती की शिकायत पर आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गई है. युवती का आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में कैरियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक रेप किया.

युवती की शिकायत पर आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गई है. युवती का आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में कैरियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक रेप किया.

Read More : FIR Against BJP Leader CG : छत्तीसगढ़ के इस जिले में BJP जिलाध्यक्ष ने विधवा महिला के साथ किया था ऐसा काम, FIR दर्ज; कांग्रेस नेताओं पर भी मामला दर्ज

यश दयाल के खिलाफ रेप का केस दर्ज

पीड़िता ने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में यश दयाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सांगानेर सदर SHO अनिल जैमन के मुताबिक जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी.

युवती का आरोप है कि दो साल पहले जब वह जब नाबालिग थी, तब जयपुर में ही यश दयाल से मिली थी. यश दयाल उस वक्त आईपीएल का मैच खेलने के लिए जयपुर आए हुए थे. आरोप के मुताबिक क्रिकेट में कैरियर के टिप देने के बहाने यश दयाल ने उसे होटल बुलाया और उसके साथ रेप किया.

नाबालिग लड़की से दो साल रेप का आरोप

युवती का आरोप है कि करियर बनाने का झांसा देकर यश दयाल पिछले दो सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था. इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

इस मामले पर SHO अनिल जैमन ने बताया कि शिकायत के अनुसार आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर पीड़िता से फिर रेप किया.

Read More : Rahul Gandhi Slams Election Commission : ‘100% धोखाधड़ी के सबूत हमारे पास हैं’..राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- वे लोग बक्शे नहीं जाएंगे

पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज

Today Hindi News: थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उससे रेप हुआ. ऐसे में पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी FIR दर्ज की है.

इससे पहले यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. हालांकि उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से यश को राहत मिल गई थी. इधर जयपुर पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद इस मामले में यश दयाल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

Share This Article