छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल हुआ जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा अगस्त-सितम्बर 2025 सत्र की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी ओपन परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, परीक्षा 18 अगस्त 2025 से शुरू होकर 03 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

हायर सेकंडरी (12वीं) की परीक्षाएं 18 अगस्त से 03 सितम्बर तक और हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 18 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 तक संपन्न होंगी। परीक्षाएं प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

राज्य ओपन स्कूल ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा समय-सारणी की जानकारी अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर प्राप्त करें अथवा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sos.cg.nic.in से डाउनलोड कर लें।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!