वो लोग नशे में थे, मुझे जबरदस्ती छुआ… बेंगलुरु में युवती से दिनदहाड़े छेड़खानी; घटना CCTV में कैद

बेंगलुरु: बेंगलुरु का बाहरी इलाका मायलसंद्रा के पास रेणुका येलम्मा लेआउट में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, घटना बीते दिन रविवार शाम करीब 4 बजे हुई, जब युवती किराने का सामान लेने घर से निकली थी. रास्ते में 5 से 6 युवकों के एक समूह ने उसे घेर लिया, उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की.

आरोप है कि युवक नशे की हालत में थे, जिनमें गांजा और पेंट थिनर का सेवन शामिल हो सकता है. जब युवती ने विरोध किया, तो उसे सड़क के बीचों-बीच पीटा गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, फिर युवती किसी तरह वहां से भागने में सफल रही.

घटना के थोड़ी देर बाद, आरोपियों ने युवती के मोहल्ले में घुसकर उत्पात मचाया और उन लोगों पर हमला कर दिया, जिन्होंने उसकी मदद की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों का व्यवहार बेहद आक्रामक था और उन्होंने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.

पीड़ित लड़की ने बताया, “कल मैं दुकान की तरफ पैदल जा रही थी, तभी मैंने देखा कि 4 से 5 लड़कों का एक ग्रुप आपस में झगड़ रहा था. वे मेरी ओर आए और मुझे छूने की कोशिश करने लगे, साथ ही गालियां भी दे रहे थे. वे नशे में थे और मुझे नुकसान पहुंचाने आए थे. लोगों ने मेरी मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया, लेकिन उन लड़कों ने उन्हें भी मारा. उन्होंने मुझे भी मारा.”

इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज सामने आया है, जो छेड़छाड़ और हमले के आरोपों की पुष्टि करता है. मामला बन्नरघट्टा पुलिस थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो तथा गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इस बीच, खबर ये भी है कि घटना के बाद युवती ने अपने परिचित एक युवक को बुलाया, जिसने कथित तौर पर उस युवक पर हमला किया, जिस पर छेड़छाड़ का आरोप है. अब दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.

युवती का परिचित, जो जिम ट्रेनर बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जिन युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप है, वे अब भी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 74 सहित अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!