सोनिया गांधी को ले जाया गया अस्पताल, सामने आई ये अहम जानकारी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जे जाया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं, उनकी हालत स्थिर है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोनिया गांधी को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हो। लगभग 3 माह पहले भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय भी कांग्रेस नेता नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

करीब एक माह पहले इस मामले में कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

बता दें कि लगभग एक माह पहले दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा था कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के समय उनका “सुनवाई का अधिकार” उपलब्ध था। जज ने मामले की अगली सुनवाई 8 मई के लिए निर्धारित करते हुए कहा था, “किसी भी स्तर पर सुनवाई का अधिकार निष्पक्ष सुनवाई को नई जान देता है।” हाल ही में आरोपपत्र दाखिल करने वाली ईडी ने 2021 में अपनी जांच शुरू की थी, जब एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 26 जून 2014 को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था।

कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल यंग इंडियन के बहुलांश शेयरधारक हैं और दोनों के पास 38 प्रतिशत शेयर हैं। कुछ साल पहले इस मामले में ईडी ने उनसे घंटों पूछताछ की थी।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!