गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर पत्नी को उड़ाने की थी साजिश, खौफनाक तरीके से पति लेने वाला था विवाद का बदला

कोरबा: जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार हेलीपैड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने घर में तोड़फोड़ के बाद रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। युवक की पहचान ऋषिकेश सिदार के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक दो घंटे तक लगातार घर के भीतर हंगामा करता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल वाहन और मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया। घटना के दौरान आसपास के कॉलोनीवासी भयभीत हो गए थे, क्योंकि गैस लीक के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!