Terrorists Killed in Srinagar Encounter : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि, पहलगाम हमलावर आतंकियों को भारतीय सेना की चिनार कोर ने घेरा है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है। इलाके में तीन आतंकियों के होने की आशंका है। माना जा रहा है कि ये विदेशी आतंकी हो सकते हैं। इस मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।
सेना ने कहा कि तीन आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद हरवान के मुलनार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन आतंकियों में सुलेमान शाह की पहचान हुई है। सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस क्षेत्र में टेरर ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट (The Resistance Front) के आतंकी छिपे हो सकते हैं। खासकर दाछीगाम नेशनल पार्क को TRF आतंकियों का मुख्य ठिकाना माना जाता रहा है। बता दें कि, यह वही ग्रुप है, जिस पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी मानी जा रही है।
Terrorists Killed in Srinagar Encounter गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें एक कश्मीरी नागरिक शामिल था। इसके बाद से ही आतंकियों की तलाश थी। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी आसिफ फौजी (कोड नाम मूसा), सुलेमान शाह (यूनुस) और अबू तल्हा (आसिफ) शामिल थे। वहीं अन्य दो आतंकी आदिल गूरी और अहसान स्थानीय आतंकी थे।
Chinar Corps of the Indian Army launches anti-terror Operation Mahadev in the general area of Lidwas in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/6vyf9z1FrW
— ANI (@ANI) July 28, 2025