200 फीट गहरी खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 2 लोग की मौत और 20 घायल, हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा

मंडी: हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल (Himachal Bus Accident) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि  20 लोग घायल हो गए. यह हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया.

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे. जानकारी के अनुसार, बस के नीचे एक व्यक्ति दब गया है और चालक भी बुरी तरह बस के अंदर फंसा हुआ है. दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है.

सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है. सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है.

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने निजी बस के खाई में गिरने की पुष्टि की है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!