छात्र से प्रेम में उलझी शिक्षिका ने की आत्महत्या, खंडवा में दर्दनाक घटना

खंडवा जिले में एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। एक शिक्षिका ने अपने विद्यार्थी से इतना प्यार किया कि आत्महत्या कर ली। फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। IIST पुनासा में अतिथि शिक्षक प्रिया यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि सपन यादव घटना के समय उसके कमरे में आईटीआई का ही छात्र था। उन्होंने शिक्षिका को अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका रीवा जिले की निवासी है, पुनासा पुलिस चौकी प्रभारी पुनासा राजेंद्र सय्यदे ने बताया। वह नर्मदापुरम थाना क्षेत्र में एक किराये के घर में रहती थी। सपन यादव, मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र, उसकी प्रेम कहानी थी। जब सपना प्रिया के घर गया, तो दोनों ने शादी की बात की। लेकिन विद्यार्थी ने अपनी पढ़ाई पूरी होने तक विवाह करने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर प्रिया ने दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। सपन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पूछा जा रहा है। सुसाइड नोट भी नहीं मिले हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!