आईसीसी रैंकिंग में उठापटक, तिलक वर्मा और जॉस बटलर को फायदा, सूर्यकुमार यादव और नीचे गए

ICC T20I Rankings: आईसीसी की ओर से एक बार फिर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस दफा ज्यादा तो नहीं, लेकिन हल्के हल्के कुछ बदलाव हुए हैं। वैसे तो ​टीम इंडिया इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है, लेकिन इसके बाद बदलाव का असर टीम इंडिया के प्लेयर्स पर भी देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर ​बिना खेले तिलक वर्मा को हल्का सा फायदा हुआ है, वहीं सूर्यकुमार यादव को नीचे जाना पड़ा है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त ट्रेविस हेड नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 856 की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत के अभिषेक शर्मा हैं, जिनकी रेटिंग 829 की है। इस बीच भारत के ही तिलक वर्मा अब एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, हालांकि उनकी रेटिंग अभी भी 804 की है। तिलक वर्मा को फिल साल्ट के नीचे जाने का फायदा मिला है। फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज से अपना नाम वापास ले लिया था, इसलिए उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है, उनकी रेटिंग अब 791 की है।

जॉस बटलर को फायदा, सूर्या को हुआ नुकसान

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर को एक स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने वेस्टइंडीज के ​खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अब जॉस बटलर 772 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव अब एक पायदान नीचे यानी नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 739 की चल रही है। बाकी टॉप 10 की रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

ये रही बाकी बल्लेबाजों की रैंकिंग

अगर इस टॉप 6 बल्लेबाजों के बाद की बात की जाए तो पथुम निसंका 714 की रेटिंग के साथ नंबर 7, ​टिम साइफर्ट 708 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर हैं। कुलस परेरा और रीजा हैंड्रिक्स की की रेटिंग बराबर यानी 676 की है। इसलिए ये दोनों बल्लेबाज इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से नंबर 9 पर बने हुए हैं। दसवें नंबर पर कोई नहीं है। यशस्वी जायसवाल 673 की रेटिंग के साथ नंबर 11 पर हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!