मां-बेटी का एक ही आशिक! शादी के 1 महीने बाद पति को मरवा दिया, ये है तेलंगाना की ‘सोनम रघुवंशी’

तेलंगाना के कुरनूल में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्या का मामला सामने आया है. एक महिला ने शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, इस वारदात को उसने सोनम की तरह ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. मई में एश्वर्या ने तेजेश्वर से शादी की थी. पति तेजेश्वर डांसर था. एश्वर्या ने तेजेश्वर को अपने प्यार का भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करना चाहती है. जिसके बाद 18 मई को उनकी शादी हो गई. फिर प्रेमी और मां संग मिलकर उसका मर्डर करवा दिया.

शादी के कुछ दिन बाद पति की कराई हत्या

शादी के कुछ ही दिनों बाद तेजेश्वर के परिवार ने 17 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनका बेटा गायब हो गया है. 21 जून को उसका शव करनूल जिले से बरामद किया गया. तेजेश्वर के परिवार का पूरा शक एश्वर्या पर था. उनका कहना था कि उन्होंने सुना था कि एश्वर्या का करनूल जिले के ही एक बैंक कर्मचारी के साथ लव-अफेयर था.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पता चलाने की कोशिश की कि तेजेश्वर की लास्ट लोकेशन क्या थी. उसका मोबाइल भी ट्रैक किया गया. जिसके बाद पुलिस को तेजेश्वर का शव बरामद हो गया.

मां-बेटी का एक ही शख्स से था अफेयर

हैरानी की बात यह है कि एश्वर्या और उसकी मां का एक ही शख्स के साथ अफेयर था. उसका प्रेमी जिस बैंक में कर्मचारी था, उसकी मां वहां पर स्वीपर का काम करती थी. मां ये नहीं चाहती थी कि बेटी एश्वर्या बैंक कर्मचारी से शादी करे. वह चाहती थी कि उसकी शादी तेजेश्वर के साथ हो और वह भी दूसरों की तरह नॉर्मल जिंदगी बिताए. जिसके बाद दोनों की शादी हो गई.

शादी के बाद प्रेमी से की 2 हजार बार बात

वहीं तेजेश्वर के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था. एश्वर्या हर समय फोन पर लगी रहती थी. जिसके बाद पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल्स खंगाली तो पता तला कि उसने बैंक कर्मचारी के साथ शादी के बाद भी 2 हजार बार बात की थी. जबकि तिरमल राव पहले से शादीशुदा था.

2 लाख उधार देकर करवाई हत्या

उसने एश्वर्या के साथ मिलकर तेजेश्वर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने 20 लाख रुपये उधार लिए. उसमें से 2 लाख रुपये में उसने तीन लोग हायर किए. जिसके बाद ये लोग तेजेश्वर को जमीन का सर्वे कराने के बहाने कार के भीतर ले गए. कार के भीतर ही चाकू गोदकर उसे मार डाला. उसके शव को पन्याम के पास फेंक किया. पुलिस ने इस मामले में एश्वर्या और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!