संभल| Social Media Abuse Case : दो सगी बहनों पर अश्लीलता फैलाने में आइटी एक्ट व कुछ अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो व रील बनाकर डालतीं थीं, जिनमें काफी अश्लील व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Saina Nehwal Divorce : साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप अलग हुए, खिलाड़ियों के टूटते रिश्तों की लंबी लिस्ट में जुड़ा 1 और नाम
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही साथ ही दोनों युवतियों के बनाए व इनसे जुड़े अन्य वीडियो भी इंटरनेट प्लेटफार्म से हटवाए जा रहे (Social Media Abuse Case)हैं। पुलिस के मुताबिक, दो सगी बहनें ‘महक-परी 143’ नाम से इंस्टाग्राम व यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इसमें दोनों अश्लील इशारों, गाली-गलौज और अभद्र भाषा वाले वीडियो अपलोड करती हैं।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Family Dispute : देवर को पीट रही थी पुत्रवधू, बचाने आई सास पर चलाई गोली
छह महीने में ये दोनों युवतियां करीब 546 पोस्ट कर चुकी हैं। जिनके जरिए अब इन दोनों के 4.32 लाख फालोअर हैं। वहीं, ये खुद जिन 10 लोगों को फालो करती हैं, वे भी अश्लील कंटेंट ही परोसते हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने जांच में वीडियो को अश्लील और भड़काऊ (Social Media Abuse Case)पाया।
शनिवार देर रात दोनों युवतियों के खिलाफ आइटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। सोमवार को पुलिस ने दोनों युवतियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी। लेकिन, दोनों बहनों समेत इनके घर पर कोई नहीं मिला। असमोली के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि दोनों बहनों की तलाश में दबिश दी जा रही है।