Siraj Takes 200 Wickets: इंग्लैंड के खिलाफ चमके DSP सिराज, टेस्ट में लगाया दोहरा शतक, क्रिकेट दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

CG Express
Siraj Takes 200 Wickets in International Cricket

Siraj Takes 200 Wickets: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में इतिहास रच दिया। सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले भारत के 25वें गेंदबाज बन गए हैं। डेब्यू के बाद से ही सिराज ने लगातार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। अब तीनों फॉर्मेट में वह टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज बन चुके हैं।


ओली पोप का विकेट (Siraj Takes 200 Wickets)

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत को ब्रेक करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। सिराज ने लंच के बाद ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। साल 2017 में डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 101 इंटरनेशनल मैचों में 29.12 की औसत से ये मुकाम हासिल किया है।

इस दौरान वह पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। सिराज का यह प्रदर्शन उन्हें भारत के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल करता है।


Read More : Jasprit Bumrah : बिना कारण बताए बुमराह को अचानक टीम से किया गया रिलीज, BCCI के फैसले पर उठे सवाल

तेज गेंदबाजी में सिराज ने बनाया खास मुकाम

Siraj Takes 200 Wickets: मोहम्मद सिराज अब भारतीय क्रिकेट के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। सिराज इस आंकड़े को छूने वाले 14वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 117, वनडे में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट हासिल किए हैं। उनके इकॉनमी रेट की बात करें तो इंटरनेशनल करियर में अब तक वह 4.55 के दर से रन खर्च कर चुके हैं।

Share This Article