SIP In India : 500 रुपये की SIP बना रही है ‘न्यू इंडिया’ का करोड़पति क्लब…जानिए कैसे बन रहे हैं छोटे निवेशक बड़े खिलाड़ी…

SIP अब सिर्फ एक निवेश नहीं, एक आदत बन रही है। कम पैसों से बड़ा फ्यूचर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ये एक स्मार्ट और सस्टेनेबल रास्ता है। आने वाले समय में SIP के जरिए भारत में करोड़पति बनने वालों की संख्या कई गुना बढ़ सकती है — और ये सब शुरू होता है मात्र ₹500 से।

Highlights
  • सिर्फ ₹500 की SIP से बन रहे हैं लाखों के फंड — छोटे निवेशक बन रहे हैं फाइनेंशियल हीरो।
  • महिलाएं, स्टूडेंट्स और छोटे शहरों के युवा जोड़ रहे SIP को अपनी हर महीने की आदत में।
  • 30 साल की लंबी SIP दे सकती है करोड़ों का रिटर्न — बिना टेंशन के बड़ा भविष्य।

नई दिल्ली, 11 जुलाई। SIP In India : एक दौर था जब शेयर बाजार का नाम सुनते ही आम लोगों को डर लगता था। लेकिन अब 2025 का भारत बदल चुका है। जहां पहले लोग गोल्ड और रियल एस्टेट को सबसे सुरक्षित निवेश मानते थे, अब वहां Systematic Investment Plan (SIP) एक नई उम्मीद बनकर उभरा है।

ताज़ा ट्रेंड्स के मुताबिक, सिर्फ 500 से 1000 रुपये प्रतिमाह की SIP के जरिए देश के लाखों युवा, महिलाएं और मध्यमवर्गीय परिवार अब अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर बढ़ रहे (SIP In India)हैं।

इसे भी पढ़ें : Indian postal stamps: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर डाक विभाग ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

बड़ा बदलाव: गांवों से भी जुड़ रही है SIP क्रांति

मेट्रो शहरों की बात छोड़िए, अब देश के टियर-2 और टियर-3 कस्बों में भी SIP का नाम आम हो चुका है। मोबाइल ऐप्स और डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी ने इसे आसान और भरोसेमंद बना दिया है।

कैसे 500 की SIP दिला रही है करोड़ों का भरोसा?( SIP In India)

आइए समझते हैं एक उदाहरण से –

अगर कोई निवेशक 21 साल की उम्र में मात्र ₹500 प्रति माह की SIP शुरू करता है और सालाना 12% का रिटर्न पाता है, तो 30 साल में उसका निवेश ₹18 लाख से ऊपर जा सकता (SIP In India)है।

वहीं अगर वो ₹2000 प्रतिमाह लगाए, तो यह आंकड़ा 70 लाख के करीब पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें : Custom Milling Scam Chhattisgarh : रायपुर में कस्टम मिलिंग घोटाले पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई…अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार…

महिलाओं और स्टूडेंट्स में खास क्रेज

इस बार SIP के ग्रोथ चार्ट में एक नया चेहरा उभरा है – महिलाएं और कॉलेज स्टूडेंट्स। फ्रीलांसिंग और पार्ट टाइम जॉब्स से कमाई कर युवा निवेशक SIP को एक आदत बना रहे हैं। यह “कम खर्च, बड़ा असर” वाली थ्योरी अब फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा बन चुकी है।

क्या कहते हैं नए निवेशक?

“पहले लगता था निवेश सिर्फ अमीरों का खेल है, लेकिन SIP ने सोच बदल दी,” – ये कहना है एक 23 वर्षीय डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का, जो पिछले 2 सालों से हर महीने 1000 रूपए की SIP कर रही है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!