Shiva Book app busted: छत्तीसगढ़ की छुईखदान पुलिस और साइबर सेल की टीम ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट को पकड़ा है। कार्रवाई महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक किराए के फ्लैट में की गई, जहां से ‘शिवा बुक एप’ के माध्यम से देशभर में ऑनलाइन सट्टा संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने इस फ्लैट से छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य सरगना वेदप्रकाश जोशी (निवासी अंडा, दुर्ग) अब भी फरार है।
2.78 लाख नकद, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप जब्त (Shiva Book app)
गिरफ्तार आरोपितों के पास से ₹2.78 लाख नकद, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 18 बैंक पासबुक, SIM कार्ड, वाई-फाई डिवाइस, पासपोर्ट, और सट्टे का हिसाब-किताब रखने वाले रजिस्टर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ और डिजिटल ट्रैकिंग के बाद खुलासा किया है कि इस एप (Shiva Book app) के जरिए 20 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।
देश के अन्य राज्यों में भी फैली रैकेट की शाखाएं
पकड़े गए आरोपियों में क्षेत्रपाल पटेल (डोंगरगढ़), निकुंज पन्ना (जशपुर), समीर बड़ा, धनंजय सिंह (सुपेला), चंद्रशेखर अहिरवार और डूमेश श्रीवास के नाम सामने आए हैं। ये सभी युवक नागपुर में किराए के फ्लैट से मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सट्टा (Shiva Book app) संचालित कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रैकेट की शाखाएं देश के अन्य राज्यों में भी फैली हुई हैं।
अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने अभियान जारी
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अवैध ऑनलाइन गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में सट्टे (Shiva Book app) से जुड़े सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि रैकेट के अंतरराज्यीय लिंक को खंगालने के लिए साइबर टीम गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :- CSEB Electricity Rate Shock: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, अगस्त से देने होंगे 4.10 रुपये प्रति यूनिट