Religious Conversion: शिफा से बनी शानवी! मुस्लिम युवती ने किया धर्म परिवर्तन, फिर प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी

CG Express
Religious Conversion in Khandwa

Religious Conversion in Khandwa: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में छतरपुर से आए एक प्रेमी युगल ने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे का दामन थाम लिया। मुस्लिम युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक राहुल से विवाह कर धर्म परिवर्तन कर लिया। महादेवगढ़ मंदिर में संपन्न इस विवाह के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने न केवल इस पवित्र बंधन की गवाह बनकर आशीर्वाद दिया।

धार्मिक मान्यता और सामाजिक दबाव बन रहे थे प्रेम में रोड़ा

मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली युवती शिफा का प्रेम हिंदू युवक राहुल से लंबे समय से था। दोनों के बीच कई सालों से संबंध थे, लेकिन धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक दबाव के कारण उनके प्रेम को परिवारों की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। युवती ने सही वक्त का इंतजार किया।

कानूनी प्रक्रिया के बाद इस्लाम से सनातनी बनी शिफा

छतरपुर की शिफा कॉलेज के दिनों से ही राहुल के प्रेम की गिरफ्त में आ चुकी थी। ऐसे में इनके बीच हर मोड़ पर धर्म आड़े आ रहा था। लेकिन इन दोनों ने समाज की चुनौतियों से निपटते हुए आज छतरपुर से खंडवा पहुंचे। खंडवा में उन्होंने महादेवगढ़ संचालक अशोक पालीवाल से मुलाकात की और उन्हें पूरा मामला बताया। महादेव गढ़ संचालक अशोक पालीवाल ने पूरे मामले को समझने के बाद खंडवा न्यायालय में जाकर पहले कानूनी तरीके से दोनों का एफिडेविट करवाया। फिर सनातनी तरीके से शिफा को इस्लाम से सनातन धर्म में प्रवेश दिलाया। जहां उसका नाम परिवर्तन कर शिफा से शानवी रखा गया।

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी 

महादेवगढ़ मंदिर में ये विवाह संपन्न हुआ। विवाह की रस्में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की गईं। शानवी और राहुल ने वेदी पर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे के जीवन साथी बन गए। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने कन्या के आंचल पर अक्षत और फूल बरसाए, मंगल गीत गाए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Share This Article