School Menstruation Incident : Period Check के नाम पर बच्चियों की अस्मिता पर वार, ल बना शर्मसार करने का अड्डा, जानें क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी स्कूल में छात्राओं को मासिक धर्म की जांच के नाम पर कपड़े उतरवाकर उनके शरीर की तलाशी ली गई। घटना के बाद प्रिंसिपल, शिक्षक और स्टाफ के सात लोगों पर POCSO एक्ट और IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। सभी आरोपी 15 जुलाई तक पुलिस रिमांड में हैं।

Archana
Highlights
  • शरीर की जांच के लिए शौचालय में ले जाया गया छात्राओं को — मासिक धर्म की पुष्टि के नाम पर छात्राओं को लाइन में खड़ा कर, कपड़े उतरवाए गए।
  • IPC की धारा 74, 76 और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज — प्रिंसिपल, महिला सहायक और 5 अन्य आरोपी गिरफ्तार।
  • मानवाधिकार हनन का मुद्दा विधानसभा तक पहुंचा — स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश, महिला आयोग ने जताई नाराज़गी।

ठाणे, 11 जुलाई। School Menstruation Incident : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी स्कूल में जो बच्चियों को भविष्य की दिशा देने का स्थान होना चाहिए, वहां ऐसा कृत्य हुआ जिसने समाज को हिला कर रख दिया। मंगलवार को एक निजी स्कूल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां पढ़ने वाली छात्राओं से मासिक धर्म के नाम पर उनके कपड़े उतरवाए गए और कथित तौर पर उनके शरीर की जांच की गई।

शर्मनाक यह है कि यह सब सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि शौचालय और फर्श पर खून के कुछ धब्बे मिल गए थे। यह कदम न सिर्फ अवैधानिक था बल्कि यह छात्राओं की निजता और गरिमा के खिलाफ था।

सूत्रों के अनुसार, छात्राओं को हॉल में इकट्ठा कर उनसे सीधे-सीधे सवाल पूछे गए कि उनमें से कौन मासिक धर्म में (School Menstruation Incident)है। जिन्होंने इनकार किया, उन्हें जबरन शौचालय में ले जाकर जांचा गया।

इसे भी पढ़ें : Female Lawyer Assault : बिलासपुर में जब वकील ने पार कर दी हदें…कोर्ट आई फरियादी से बाल पकड़कर मारपीट…मां-बेटे पर भी बरसे लात-घूंसे…देखें Video…

माता-पिता में रोष, समाज में उबाल (School Menstruation Incident)

यह सुनकर माता-पिता स्तब्ध रह गए। बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

कानूनी शिकंजा कस चुका है

स्कूल प्रबंधन और संबंधित कर्मचारियों पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ है। जिनमें छात्राओं के साथ की गई जबरदस्ती, मानसिक उत्पीड़न और उनके शरीर की जांच जैसे मामलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Kapil Sharma Cafe Shooting : कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी का जिम्मेदार ‘लाडी’…10 लाख का इनामी आतंकी…जो यूरोप से चला रहा है खालिस्तानी नेटवर्क…

सवाल कई हैं, जवाब एक भी नहीं

किसने यह निर्णय लिया? क्यों लड़कियों को ऐसे अपमानित किया (School Menstruation Incident)गया? क्या स्कूल में संवेदनशीलता की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित है?

Share This Article
error: Content is protected !!