Sanjay Gaikwad Viral Video : खराब खाने पर भड़के विधायक…कैंटीनकर्मी से की मारपीट…देखें Viral Video…

महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें आकाशवाणी MLA हॉस्टल की कैंटीन में एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।

Highlights
  • विधायक ने हॉस्टल की कैंटीन से खाना मंगवाया था
  • दाल से तेज़ बदबू आने पर वे नाराज़ हो गए
  • गुस्से में आकर दाल की थैली उठाकर कैंटीन पहुंचे और कर्मचारी के साथ हाथापाई की

मुंबई, 9 जुलाई | Sanjay Gaikwad Viral Video : आम जनता के बाद अब राजनेता भी खाने की क्वालिटी को लेकर नाराज़ दिखने लगे हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा से विधायक और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय गायकवाड़ एक विवादित घटना के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वे आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वजह – दाल से आ रही बदबू।

क्या है पूरा मामला?(Sanjay Gaikwad Viral Video)
सूत्रों के मुताबिक, संजय गायकवाड़ ने कैंटीन से भोजन मंगवाया था। जब उन्हें खाना मिला तो उसमें दाल से तेज बदबू आ रही थी। इस पर वे आपा खो बैठे और दाल की थैली लेकर कैंटीन जा पहुंचे।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार, विधायक ने कर्मचारी के साथ शब्दों से नहीं, हाथों से जवाब दिया।

वीडियो वायरल, विरोध शुरू(Sanjay Gaikwad Viral Video)
इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसमें विधायक कैंटीनकर्मी के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे “पावर का मिसयूज़” बताते हुए आलोचना की है।

विधायक का बयान(Sanjay Gaikwad Viral Video)
गायकवाड़ ने कहा – “खाने की क्वालिटी शर्मनाक थी। यह एक आम विधायक के लिए अपमानजनक है। मैं इस विषय को विधानमंडल सत्र में उठाऊंगा।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया(Sanjay Gaikwad Viral Video)
मुख्यमंत्री ने इस घटना को अस्वीकार्य बताते हुए कहा:- “ऐसे व्यवहार से विधायकों की छवि को नुकसान पहुंचता है। सत्ता का दुरुपयोग करना किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता।”

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!