Saina Nehwal Divorce : साइना नेहवाल-पारुपल्ली कश्यप अलग हुए, खिलाड़ियों के टूटते रिश्तों की लंबी लिस्ट में जुड़ा 1 और नाम

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा कर दी है। 2018 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने रविवार को अपने अलगाव की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। साइना से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों का रिश्ता भी तलाक तक पहुंचा, जिनमें सानिया मिर्जा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं।

CG Express
Highlights
  • साइना और पारुपल्ली दोनों ने गोपीचंद अकादमी में साथ ट्रेनिंग ली थी, अब दोनों ने निजी राहें अलग कर लीं।
  • तलाक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए नए नाम, पहले सानिया, शिखर और चहल जैसे सितारे भी कर चुके हैं तलाक।
  • साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने सोशल मीडिया पर अलग होने की पुष्टि की, शादी 2018 में हुई थी।

रायपुर| Saina Nehwal Divorce : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने रविवार को अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की। दोनों ने 2018 में शादी की थी और लंबे समय तक हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद अकादमी में एकसाथ ट्रेनिंग ली थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट के ज़रिए साइना ने अपने फैसले को सार्वजनिक किया।

इस खबर ने उनके फैन्स को चौंका दिया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टार एथलीट का रिश्ता सार्वजनिक रूप से टूटा (Saina Nehwal Divorce)हो। आइए नज़र डालते हैं उन नामों पर, जो खेल जगत की चकाचौंध में शादी के बाद भी रिश्ते को बचा नहीं सके।

इसे भी पढ़ें : Vivo X Fold 5 Launch India : Vivo X Fold 5 और X200 FE भारत में लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में मचाएंगे धमाल

वो खिलाड़ी जिनका रिश्ता नहीं टिक पाया

युजवेंद्र चहल – धनश्री वर्मा(Saina Nehwal Divorce)

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मार्च 2025 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया। दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे और जून 2022 से अलग रह रहे थे।

शिखर धवन – आयशा मुखर्जी(Saina Nehwal Divorce)

पूर्व ओपनर शिखर धवन का भी रिश्ता तलाक की दहलीज तक पहुंचा। दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने उनके और आयशा मुखर्जी के बीच तलाक को मान्यता दी। कोर्ट में क्रूरता को मुख्य कारण माना गया।

सानिया मिर्जा – शोएब मलिक(Saina Nehwal Divorce)

2024 में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 14 साल के रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। शोएब ने बाद में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया, जबकि सानिया अब तक अकेली हैं।

इसे भी पढ़ें : Excise Officers Anticipatory Bail : आबकारी अफसरों ने कोर्ट में ठोकी अग्रिम जमानत याचिका, 18 जुलाई को होगी सुनवाई

मोहम्मद शमी – हसीन जहां(Saina Nehwal Divorce)

शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवादित रिश्ता 2018 में खुलकर सामने आया। मामला अभी अदालत में लंबित है, लेकिन दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या – नताशा स्तानकोविक

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी जुलाई 2024 में नताशा से अलग होने की बात सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की। शादी 2020 में हुई थी, लेकिन साथ ज्यादा समय नहीं टिक पाया।

Share This Article