Sai Cabinet Expansion News: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल 21 अगस्त से पहले ही विस्तार पाकर 14 सदस्यीय हो जाएगा। पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद अब शपथ ग्रहण की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
विदेश दौरे से पहले पूरी होगी प्रक्रिया (Sai Cabinet Expansion News)
मुख्यमंत्री साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया की विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। ऐसे में राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अगले पांच दिनों के भीतर तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।
क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण का संतुलन
Sai Cabinet Expansion News: सूत्रों का कहना है कि इस Cabinet Reshuffle में एक मंत्री सामान्य वर्ग से, एक अनुसूचित जनजाति और एक पिछड़ा वर्ग से लिया जाएगा। वहीं, क्षेत्रीय संतुलन के तहत सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग से एक-एक नए मंत्री बनाए जाएंगे।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ये तीनों नए मंत्री प्रदेश की विकास योजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी संगठन के भीतर भी नए चेहरों को मौका देने को लेकर उत्साह है।
वर्तमान मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं
Sai Cabinet Expansion News: सूत्रों ने साफ किया है कि इस विस्तार में मौजूदा मंत्रियों में कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले कुछ महीनों से लक्ष्मी रजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी अब विराम लग गया है।
राजनीतिक हलचल और उम्मीदें
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। जनता की नजर अब इस बात पर टिकी है कि आखिर ये तीन नए चेहरे कौन होंगे और किस तरह से वे प्रदेश की विकास यात्रा को गति देंगे।