Sagar International Hotel Owner : दुर्ग में रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर ईडी का छापा, सागर इंटरनेशनल होटल मालिक पर शिकंजा, रायपुर तक कनेक्शन

दुर्ग में होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक और रेलवे के बड़े ठेकेदार के घर ईडी की छापेमारी। मिड डे मील और रेल नीर घोटाले से जुड़े परिवार की संपत्ति की जांच।

CG Express
Highlights
  • दुर्ग में होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के घर ईडी की दबिश, सुबह 6 बजे तीन गाड़ियों के साथ पहुंची टीम
  • कारोबारी समूह मिड डे मील और रेल नीर घोटाले में पहले भी आ चुका है विवादों में
  • परिवार के भीतर संपत्ति का बंटवारा, अभी स्पष्ट नहीं कि रेड किस भाई से जुड़े ठिकानों पर पड़ी

रायपुर/दुर्ग| Sagar International Hotel Owner :  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दुर्ग में स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक और रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर के दीपक नगर स्थित घर पर सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर तीन इनोवा वाहन देखे गए, जिनमें सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे।

बताया जा रहा है कि यह कारोबारी ग्रुप कई नामों से फर्म चला रहा है और राज्य में पूर्व सरकार के समय मिड डे मील के ठेके में भी शामिल रहा है। साथ ही, इस परिवार का नाम रेल नीर घोटाले में भी उछला था।

इसे भी पढ़ें : CG Officer Reshuffle  : बिलासपुर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, तहसीलदार-नायब तहसीलदारों को मिली नई जिम्मेदारियां, देखें List

परिवार के भीतर बंटवारा, किस पर कार्रवाई?( Sagar International Hotel Owner)

सूत्रों का कहना है कि कारोबारी परिवार के तीनों भाइयों में अब संपत्ति का बंटवारा हो चुका है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रेड किस भाई से जुड़े ठिकानों पर पड़ी है या तीनों अब ईडी की रडार पर हैं। इस पूरे मामले में रायपुर का कनेक्शन भी जुड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि इसी परिवार की रायपुर स्थित होटल ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ भी चर्चा में है।

इसे भी पढ़ें : Temple Priest Vacancy : 5000 पुजारियों की होगी नियुक्ति, इस गुरुकुल से दीक्षा जरूरी

 

Share This Article