Redmi Note 14 Pro और Pro+ 5G का Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

"अब स्टाइल भी स्मार्टफोन में – Redmi का नया गोल्ड वेरिएंट लॉन्च"

Umesh Sahu
Highlights
  • Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G को नया Champagne Gold कलर वेरिएंट मिला।
  • फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • Note 14 Pro अब मिलेगा: Specter Blue, Titan Black और Phantom Purple Vegan Leather में।

Redmi Note 14 Pro और Pro+ में अब मिलेंगे कई कलर ऑप्शन

Xiaomi ने भारत में Redmi Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G का नया Champagne Gold कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट अब कंपनी के मौजूदा कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगा। नया वेरिएंट 1 जुलाई से Amazon, Mi.com, Flipkart और शाओमी के रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ कलर वेरिएंट नया है।

  1. Redmi Note 14 Pro 5G: Champagne Gold, Specter Blue, Titan Black, Phantom Purple Vegan Leather
  2. Redmi Note 14 Pro+ 5G: Champagne Gold, Dual-tone Phantom Purple Vegan Leather, Eve Green, Titan Black

Redmi Note 14 Pro+ 5G की कीमत

Redmi Note 14 Pro+ 5G को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹29,999 (ऑफर प्राइस ₹26,999)
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹31,999 (ऑफर प्राइस ₹28,999)
  • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹34,999 (ऑफर प्राइस ₹31,999)

Redmi Note 14 Pro 5G की कीमत

Redmi Note 14 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है:

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹23,999 (ऑफर प्राइस ₹21,999)
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹25,999 (ऑफर प्राइस ₹23,999)

लॉन्च ऑफर्स

शाओमी ने नए वेरिएंट्स पर लॉन्च ऑफर्स भी दिए हैं:

  • चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ₹1,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट
  • 9 महीने तक की No-Cost EMI का विकल्प
  • सभी ऑफर्स Amazon, Flipkart, Mi.com और रिटेल स्टोर्स पर लागू

कोई बदलाव नहीं, सिर्फ नया लुक

Redmi Note 14 Pro सीरीज के Champagne Gold वेरिएंट में सिर्फ कलर चेंज किया गया है। फोन की डिजाइन, फीचर्स, कैमरा और बैटरी पहले जैसे ही रहेंगे। इसका मकसद यूजर्स को ज्यादा स्टाइलिश ऑप्शन देना है।

📌 कहां से खरीदें?

  • नया Champagne Gold वेरिएंट 1 जुलाई से उपलब्ध है:
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: Amazon, Flipkart, Mi.com
  • ऑफलाइन: सभी शाओमी ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स

यह भी पढ़ें :- Asia Cup 2025 : पांच सितंबर से UAE में शुरू हो सकता है एशिया कप, 7 को भारत-पाक मुकाबला

Share This Article
error: Content is protected !!