Weather Latest News: बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा

CG Express
Weather Latest News

Weather Latest News: नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून कहर बरसा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर राजस्थान के कुछ जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही मालाबार तट पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश का रेड अलर्ट- Rajasthan Weather

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पूरे इलाके में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें- Cancelled Bank Licence: RBI ने दिया इन बैंकों को तगड़ा झटका, किया लाइसेंस रद्द, ग्राहक अब नहीं निकाल पाएंगे पैसा? 

5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने 5 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार का नाम शामिल है। इन जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है।

यूपी के 6 जिलों में तेज बारिश- UP Weather

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 6 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश की संभावना जताई है। इनमें आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसमान की जगहें शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?- Delhi Weather

राजधानी दिल्ली में सुबह की शुरुआत आसमान में काले बादलों के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

बिहार में मौसम का हाल- Bihar Weather

बिहार के कई जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासकर पटना, चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, सिवान, बेगूसराय, मुंगेर और मधेपुरा में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।

Share This Article