Rajnandgaon News | नशे में धुत आरक्षक ने हवलदार को पीटा
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंचाने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। लालबाग थाना परिसर में पदस्थ आरक्षक महेंद्र साहू ने नशे की हालत में अपने ही सहकर्मी हवलदार प्रभात तिवारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिससे जिले भर में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षक महेंद्र साहू (जो उस समय सिविल ड्रेस में था) ने पहले ड्यूटी पर तैनात हवलदार प्रभात तिवारी से बहस की। बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की में बदल गई और फिर उसने हवलदार की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी।(Rajnandgaon News)
घटना के दौरान मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत महेंद्र साहू और अधिक आक्रामक हो गया। बाद में उसे जिला मेडिकल अस्पताल पेंड्री ले जाया गया, जहां भी उसने अपना बर्ताव नहीं सुधारा। वहां के CCTV फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि वह अस्पताल में भी अपने साथी पुलिसकर्मी पर हमला कर रहा है।(Rajnandgaon News)
SP ने लिया सख्त एक्शन
घटना को गंभीरता से लेते हुए राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए CSP स्तर के अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। (Rajnandgaon News)
जांच के मुख्य बिंदु:
- आरोपी आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कैसे किया?
- उसके पास शराब कहां से आई?
- मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका क्या रही?
- आंतरिक नियंत्रण प्रणाली कैसे विफल रही?
वर्दी पर लगा कलंक
इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग की आंतरिक अनुशासन प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि नशे की लत अब वर्दीधारियों के बीच भी गहराई से अपनी जगह बना चुकी है। जिस वर्दी को सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, उस पर इस तरह की घटनाएं धब्बा बनती जा रही हैं।
🔗 यह भी पढ़ें:- India-US Trade Agreement: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अंतिम चरण में, अगले 7 दिनों में हो सकता है ऐलान