ओपन बॉडी बिल्डिंग में राजेश यादव का जलवा, मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब किया अपने नाम

दल्ली राजहरा – दल्ली राजहरा में आयोजित ओपन बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता में रायपुर जिले के राजेश यादव मि छ ग़ चुने गए भिलाई के मानस कामड़े मि मेन्स फिजिक चुने गए साथ में बस्तर टाइगर के नाम से फेमस खुशबू नाग 22 इंची बाय सैफ का भी बॉडी बिल्डिंग सभी छग के बॉडी बिल्डर को देखने मिला रायपुर जिले के दो बॉडी बिल्डर वासु साहू तीसरा स्थान और मेन्स फिजिक में आलोक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के मुख्य निर्णायक मानिक ताम्रकार रायपुर तामेश्वर बंजारे राजनांदगांव बालोद के बोधन राम थे दिनांक 14 जून को गाजियाबाद में मि इंडिया की खिताब जीतने के लिए छग से चयनित बॉडी बिल्डर में राजेश यादव आलोक शर्मा सन्नी साहू लीला राम नेताम कन्हैया लाल यादव परमानंद तांडी डोमेन्द्र साहू छगन साहू कुबेर यादव भरत मंडावी संजय ध्रुव प्रवीण जाधव कु अंशु कटियार विकलांग बॉडी बिल्डर अश्विन सोनवानी छग की टीम में शामिल है.

सभी बॉडी बिल्डर 13 जून को गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली और गाजियाबाद जाएंगे दल्ली राजहरा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संचालन शीतलेश पटेल और आभार प्रदर्शन हरिनाथ ने किया।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!