Raipur Sex Racket News: रायपुर पुलिस ने एक घर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 3 आरोपी मिलकर शहर में अलग-अलग जगह स्पा सेंटर चला रहे थे। यहां आने वाले ग्राहकों को वॉट्सऐप में युवतियों की फोटो दिखाकर डील करते थे। फिर उन ग्राहकों को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में लाया जाता था। इसी मकान में लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
Raipur Sex Racket News: 23 जुलाई को पुलिस ने एक मुखबिर को पैसे के साथ घर के अंदर भेजा। सेक्स रैकेट की पुष्टि होते ही मुखबिर ने टीम को इशारा किया। जिसके बाद रेड मारी गई। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान मिले। पुलिस ने एक युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपियों के मोबाइल से लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।
युवती से जबरन करवा रहे थे देह व्यापार (Raipur Sex Racket News)
पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार चला रहे हैं। जिसके बाद कार्रवाई की गई। इस दौरान पॉइंटर के अलावा अन्य दो युवती और एक पुरूष मिले। पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम आकाश साहू (39 साल) बताया जो सड्डू का रहने वाला है।
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी आकाश अपनी महिला मित्र के साथ रहता है। दोनों ग्राहक से बातचीत कर अनैतिक देह व्यापार करा रहे थे। इसमें घर के भीतर एक अन्य युवती पीड़िता है, जिससे आरोपी जबरन देह व्यापार कराते थे।
स्पा सेंटर से आते थे ग्राहक
Raipur Sex Racket News: आरोपी आकाश साहू ने बताया गया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह के रहने वाले कृषाणु दास से है। कृषाणु दास का समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में 3 स्पा सेंटर है, जिसका वह संचालक है। वह स्पा सेंटर में युवतियों से देह व्यापार कराता है।
इस अनैतिक काम में आरोपी आकाश साहू और उसकी महिला मित्र उसका साथ देते हैं। जिस पर कृषाणु दास को भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाइल फोन को चेक करने पर सेक्स रैकेट के संबंध में कई सबूत मिले।
लड़कियों की फोटो और लेन-देन भी मिला
Raipur Sex Racket News वॉट्सऐप में चेटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब भी मिला। साथ ही उसमें लड़कियों की फोटो भी मौजूद थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम लगाया गया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- आकाश साहू (39 साल), रायपुर के सड्डू का रहने वाला।
- कृषाणु दास (42 साल), रायपुर के शंकर नगर का रहने वाला।
- देह व्यापार में संलिप्त एक युवती।