जरूरतमंदों के लिए आगे आए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर: रायपुर सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर समाज के जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया है। उन्होंने आज 40 हितग्राहियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहायता हेतु चेक वितरित किए।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि कहा कि, “यह छोटी-छोटी मददें कई बार किसी के जीवन की दिशा और दशा बदल सकती हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में यह सहयोग इन लाभार्थियों को नई आशा और आत्मविश्वास देगा। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता और पात्रता के आधार पर किया गया है, ताकि सहायता सही व्यक्ति तक पहुँचे और इसका अधिकतम लाभ मिले।

इस अवसर पर लाभार्थियों और उनके परिजनों ने सांसद अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!