Railway Rules Change : रेलवे लाया रिजर्वेशन चार्ट और टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव!

अब आखिरी वक्त की टेंशन खत्म, सफर से पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट की खबर

Umesh Sahu
Highlights
  • सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही बुक कर पाएंगे तत्काल टिकट
  • खास खबर आपके लिए – रेलवे बदलने जा रहा है टिकटिंग सिस्टम!
  • वेटिंग लिस्ट यात्रियों को मिलेगा पहले ही कन्फर्मेशन अपडेट
  • ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Railway Rules Change : रेलवे लाया रिजर्वेशन चार्ट और टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव!

Railway Rules Change : अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रेलवे अब टिकटिंग और रिजर्वेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रही है। 1 जुलाई 2025 से यह नए नियम चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे। सबसे अहम बदलाव यह है कि अब ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले ही रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर लिया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाना हो जाएगा

इससे वेटिंग टिकट वालों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने या न मिलने की जानकारी बहुत पहले मिल जाएगी। ऐसे में अंतिम समय तक इंतजार करने की मजबूरी नहीं रहेगी और वैकल्पिक यात्रा की योजना बनाना आसान हो जाएगा। (Railway Rules Change)

तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम

1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC ऐप या वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकेंगे। इससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। (Railway Rules Change)

किराए में होगी मामूली बढ़ोतरी

  • 1 जुलाई से रेलवे किराए में भी मामूली इजाफा होगा।
  • Non-AC मेल/एक्सप्रेस: ₹0.01 प्रति किमी बढ़ोतरी
  • AC क्लास: ₹0.02 प्रति किमी बढ़ोतरी
  • 500 किमी तक यात्रा करने वालों के लिए सेकंड क्लास और MST टिकटों की दरें यथावत रहेंगी।

भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और सिस्टम को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है। अब आपकी यात्रा होगी और भी आसान, स्मार्ट और प्लानिंग के साथ। (Railway Rules Change)

यह भी पढ़ें :- Top mileage cars India : Maruti से लेकर Tata तक, ये हैं 2025 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

Share This Article
error: Content is protected !!