Raigarh Shyam Mandir theft: रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में रायगढ़ पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सम्पूर्ण संपत्ति बरामद कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस की सजगता, साइबर तकनीक के प्रयोग और जनसहयोग से संभव हो सकी।
पुलिस की यह कार्रवाई रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व और आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई। चोरी की वारदात 13-14 जुलाई की रात को हुई थी, जिसमें मंदिर से धार्मिक आभूषणों के साथ-साथ नकदी चोरी की गई थी।
चोरी की घटना और जांच की कार्यवाही (Raigarh Shyam Mandir theft)
Raigarh Shyam Mandir theft का मुख्य आरोपी सारथी यादव ने अपने साथियों और पत्नी के साथ मिलकर मंदिर में सुनियोजित साजिश के तहत चोरी को अंजाम दिया। आरोपी ने मंदिर की रेकी की और रात में मुख्य द्वार व गर्भगृह का ताला तोड़कर सोने का मुकुट, गलपटिया, कुण्डल, चार छत्र और दानपेटी से नकदी चुराई। इसके बाद वह पैदल रेलवे ट्रैक से ओडिशा बॉर्डर की ओर भाग गया।
जांच के दौरान रायगढ़ पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सवा लाख मोबाइल नंबर खंगाले और संदिग्ध की पहचान कर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें साझा कीं। जनसहयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ओडिशा बॉर्डर के गांव से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने सारथी यादव समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से सोने के आभूषण, नकदी, चोरी में इस्तेमाल रॉड, एक मोटरसाइकिल और आरोपी द्वारा पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट बरामद किया गया। बरामद सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपये है।
पुलिस का विशेष अभियान और सम्मान
इस केस (Raigarh Shyam Mandir theft) में पुलिस की सक्रियता और रणनीति की सराहना करते हुए आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने सभी टीमों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही रायगढ़ पुलिस द्वारा संचालित “सुरक्षित सुबह” अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों से अपने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई और जिन नागरिकों के कैमरों से सहायता मिली उन्हें सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh mining crime: छत्तीसगढ़ माइनिंग एरिया में बढ़ता अपराध, हाईकोर्ट ने SECL और NTPC को लगाई फटकार