Raigarh contractor blacklisted: घटिया सड़क निर्माण पर रायगढ़ में ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 23 लाख की अमानत राशि जब्त

Umesh Sahu

Raigarh Contractor Blacklisted: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घटिया सड़क निर्माण को लेकर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 47 में खराब सड़कों की जिम्मेदार निर्माण एजेंसी कृष्ण बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड को एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट (Contractor Blacklisted) कर दिया गया है। साथ ही फर्म द्वारा निविदा के तहत जमा की गई 23 लाख रुपये की अमानत राशि को भी राजसात करने की कार्रवाई की गई है।

वार्ड 47 की सड़क कुछ महीनों में ही टूटी (Contractor Blacklisted)

जानकारी के अनुसार, कृष्ण बिल्डकॉन ने बाइर दादर चौक से विजयपुर चौक और कृष्ण वैली से इंदिरा विहार कॉलोनी तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य किया था। लेकिन यह सड़क निर्माण कुछ ही महीनों में खराब हो गया और जगह-जगह गड्ढे उभर आए।

निगम अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कंपनी को नोटिस जारी किया, जिसमें पूरे मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कंपनी ने कोई मरम्मत कार्य नहीं किया, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :- Blind murder case Chhattisgarh: जमीन के लालच में 80 साल की महिला की हत्या, 40 हजार में दी थी सुपारी

गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं: आयुक्त

नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने साफ कहा कि शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों की गुणवत्ता सर्वोपरि है और इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई ठेकेदार निर्माण मानकों (construction standards) का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई (Contractor Blacklisted) की जाएगी।

अन्य फर्मों को चेतावनी

नगर निगम ने अन्य निर्माण एजेंसियों को भी सतर्क करते हुए निर्देश दिया है कि वे सभी तकनीकी मापदंडों का पालन करें और तय समयसीमा में काम को पूरा करें। साथ ही समय-समय पर निरीक्षण और मरम्मत की प्रक्रिया सुनिश्चित करें, ताकि जनता को असुविधा न हो।

रायगढ़ की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर नजर

नगर निगम रायगढ़ अब स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गहन निगरानी कर रहा है। घटिया कार्य (low quality road work) करने वाली किसी भी कंपनी को अब माफ नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई (Contractor Blacklisted) एक सख्त संदेश है कि रायगढ़ में भ्रष्टाचार और लापरवाही की कोई जगह नहीं है।

Share This Article