Rahul Gandhi Statement2: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार, कहा – बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना आरोप

CG Express
EC Statement On Rahul Gandhi Statement

Rahul Gandhi Statement: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया (SIR) के दौरान बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” हो रही है। राहुल गांधी का दावा है कि उनके पास इसके ठोस सबूत है। उन्होंने यहां तक कहा कि “यह ओपन एंड शट केस है।”

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने कहा कि यह बेहद अजीब और गैर-जिम्मेदाराना है कि बिना किसी ठोस दस्तावेज के इतने गंभीर आरोप लगाए जा रहे है।

राहुल गांधी को मेल और पत्र भेजा (Rahul Gandhi Statement)

Rahul Gandhi Statement: चुनाव आयोग ने बताया कि 12 जून 2025 को इस मुद्दे पर राहुल गांधी को मेल और पत्र भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आयोग के मुताबिक, अब तक राहुल गांधी ने किसी भी मामले पर आयोग को कोई आधिकारिक पत्र नहीं भेजा है। इसके बावजूद वे अब आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाने लगे है, जिसे आयोग ने निंदनीय बताया है।

Read More : Pune Violence : सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुणे में भड़की हिंसा, यावत गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Rahul Gandhi Statement: आयोग ने सभी कर्मचारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने की अपील की और कहा कि बिहार में SIR प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक नियमों के तहत हो रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि उनका संदेह पहले मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र में वोट हेरफेर पर था। इसी आधार पर उन्होंने 6 महीने तक अपनी जांच करवाई। उन्होंने दावा किया, “जो हमें मिला है, वो एटम बम है।” राहुल ने चेतावनी दी कि चुनाव आयोग में जो भी लोग इस काम में शामिल है, चाहे वे सक्रिय हों या रिटायर्ड, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बिहार में SIR प्रक्रिया के नाम पर लोगों को रिसीविंग तक नहीं दी जा रही है। पार्टी का दावा है कि लोगों को डर है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बीजेपी-जेडीयू का साथ देने का भी आरोप लगाया।

Share This Article