सब्जियों के दाम बेकाबू… टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, जनता परेशान

रायपुर – प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई और कई जगहों पर बारिश भी हुई राजधानी रायपुर समेत प्रदेश की कई बड़ी सब्जी मंडियों में अब लोकल टमाटर का आवक कम हो गई है. प्रदेश में अब दूसरे राज्य कर्नाटक बैंगलोर से टमाटर आ रहे है.

स्थानीय बाड़ियों से टमाटर नहीं आने से कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को थोक सब्जी मंडी में 350 से 400 रुपए प्रति कैरेट टमाटर बिका है. 10 दिन पहले टमाटर 100 रुपए प्रति कैरेट बिका था. कुछ ही दिनों में ही टमाटर एकदम लाल हो गया है. बेमौसम बारिश होने के कारण टमाटर के दाम में लगभग 200 रुपए का उछाल आया है. आने वाले समय में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो सकती है.

प्रदेश में बेमौसम बारिश होने से टमाटर ही नहीं, बल्कि सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते स्थानीय फसल बर्बाद हो गई है. अब लोकल सब्जियों की आवक मंडी में कम हो गई है. विक्रेताओं का कहना है कि अब सब्जी महंगी हो जाएगी. 10 दिनों में टमाटर के भाव थोक में चार गुने हो गए हैं. वहीं अन्य सब्जियों के भाव में भी जोरदार उछाल आया है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!