रायपुर नगर राजधानी के पुराने थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बूढ़े तालाब में एक नवजात शिशु की तैरती हुई लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। तालाब के आसपास रहने वाले लोगों ने नवजात शिशु को पानी में तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी देर में शव अपने आप किनारे आ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा चलाया। थाना प्रभारी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरी घटना की जांच चल रही है। माना जाता है कि नवजात को जन्म के बाद तालाब में फेंक दिया गया होगा।
ताकि पता लगाया जा सके कि बच्चा किसका था और किसने उसे तालाब में फेंका, पुलिस फिलहाल आसपास के अस्पतालों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पूरे इलाके में इस दर्दनाक घटना से शोक है।